सासंद अजय टम्टा द्वारा आज सासंद निधि से क्रय की गयी 02 एम्बूलेन्स गाड़ियों को जिला चिकित्सालय से हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कोविड-19 को देखते हुए सांसद अजय टम्टा ने सांसद निधि से दो एंबुलेंस खरीदने की मंजूरी दी थी। उन्होंने बताया कि कोविड़-19 को देखते हुए इस समय उनके द्वारा सांसद निधि से जनपद अल्मोडा हेतु 01 करोड़ 01 लाख रूपये स्वास्थ्य विभाग को दिये गये हैं, जिसमें आई. सी. यू. वैन्टिलेटर, डिजिटल एक्स-रे मषीन, कोरोना जाॅच किट, पी. पी. ई. किट आदि पूर्व में क्रय किये गये।
उन्होने बताया कि आज 27 लाख रूपये की धनराशि से 02 एम्बूलेन्स क्रय कि गयी जो विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं निवारण संबन्धी कार्यो हेतु प्रयोग में लायी जायेगी। दोनो एम्बूलेन्सों को दुरस्थ क्षेत्रों ताकुला एवं चौखुटिया में तैनात किया जायेगा। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को आश्वस्त किया कि अगर किसी अन्य उपकरण आदि की आवशकता हो तो अवगत कराया जायें उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिये हरसंभव प्रयास किया जायेगा।