उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर 4 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। आईएएस हरिचन सेमवाल को सचिव (प्रभारी) महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास बनाया गया है। वहीं उनसे सचिव (प्रभारी) आबकारी हटाया गया है। आईएएस मनुज गोयल जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग बनाया गया है, मनुज गोयल अब तक मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा के पद पर तैनात थे। आईएएस रोहित मीणा मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाए गए हैं। आईएएस वंदना सिंह को प्रबन्ध निदेशक कुमाऊं मण्डल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।