अल्मोड़ा- जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नेशनल वाटर अवार्ड-2019़ के लिए जनपद अल्मोड़ा के ‘‘कोसी पुर्नजनन अभियान‘‘ को प्रथम स्थान के लिए चुना गया है। कोसी नदी पुर्नजनन अभियान को लगातार दूसरे वर्ष इस अवार्ड के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार जल संरक्षण एवं संवर्द्धन की नार्थ जोन केटेगरी में प्राप्त हुआ है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल कोसी पुर्नजनन अभियान को नदियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन में किये गये अभिनव प्रयोग व जनसहभागिता के लिए यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि 11 एवं 12 नवम्बर 2020 को दिल्ली में आयोजित वर्चुवल समारोह में द्वितीय नेशल वाटर अवार्ड घोषित किये गये। इस समारोह में भारत के महामहिम उप राष्ट्रपति एम. वैंकया नायडू, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया व जल शक्ति मंत्रालय सचिव यू.पी. सिंह उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान में मुख्य रूप से एनआरडीएमएस के प्रो. जे.एस. रावत, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, वन संरक्षक प्रवीण कुमार, डीएफओ महातिम यादव, जिला विकास अधिकारी के.के. पंत, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, वनक्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा, जीआईएस सैल की नेहा रानी, कोसी सैल के शिवेन्द्र प्रताप, 14 रिचार्ज जोन के नोडल अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम प्रधान व अन्य जन प्रतिनिधियों का योगदान रहा है। उन्होंने लगातार दूसरे वर्ष पुरस्कार प्राप्त किये जाने पर इस अभियान से जुड़े समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, एनजीओ व अन्य लोगों को हार्दिक बधाई दी, और कहा है कि यह लोगों की जन सहभागिता से ही सम्भव हो पाया है।