Home उत्तराखंड राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं...

राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं 5 नवंबर से कर सकेंगे आवेदन।

1815
SHARE

उत्तराखंड के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी, खंड/ उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 5 नवंबर से मिलेंगे। आवेदन पत्र एवं परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in से भी ले सकते हैं।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 1 अप्रैल 2021 को 9 से 13 वर्ष के मध्य निर्धारित होनी चाहिए। अभ्यर्थी को उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत किसी भी जनपद में स्थित राज्य केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में सत्र 2020 21 मई कक्षा पांच में अध्यनरत होना चाहिए। आवेदन के लिए आवेदन पत्र 5 नवंबर 2020 से प्राप्त किए जा सकते हैं, तो अभ्यर्थी को 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन पत्र भरकर अपने अध्ययनरत विद्यालय में जमा कराना होगा। विद्यालय द्वारा सभी प्राप्त आवेदन पत्र उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 15 जनवरी 2021 तक जमा किए जाएंगे।

प्रवेश परीक्षा के लिए 28 फरवरी 2021तिथि प्रस्तावित की गई है, प्रवेश परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी, परीक्षा का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्रस्तावित किया गया है।