उत्तराखंडखास ख़बरनैनीताल

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में लड़कियों के एडमिशन को मंजूरी।

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड की बेटियां भी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में पढ़कर सैन्य अफसर बन देश की सेवा करने का ख्वाब रखती हैं। लेकिन विद्यालय में केवल बालकों के लिए शिक्षा की व्यवस्था होने की वजह से वह यहां शिक्षा लेने में अब तक असमर्थ रही। लेकिन अब प्रदेश की बेटियों के लिए अच्छी खबर है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के द्वार अब लडकियों के लिए भी खुल गए हैं। अगले एकेडमिक सेशन से यहां छात्राओं के एडमिशन के लिए मंजूरी मिल गई है। रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसाइटी ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पत्र लिखकर इस सत्र से एडमिशन की कार्रवाई शुरू करने को कहा है।

देश में अभी तक सैनिक स्कूलों में केवल लड़कों को ही एडमिशन दिया जाता था। लेकिन रक्षा मंत्रालय ने दो साल पहले वर्ष 2018-19 में पायलट प्रोजेक्ट के तहत मिजोरम के सैनिक स्कूल चिंगचिंप में पहली बार लड़कियों को दाखिला दिया था। अब शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसाइटी ने देशभर में 5 सैनिक स्कूलों को इसके लिए चुना है। इसमें उत्तराखण्ड का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button