Home उत्तराखंड सरकार से नाराज हैं सिंचाई विभाग के हंसते, बोलते कम्प्यूटर।

सरकार से नाराज हैं सिंचाई विभाग के हंसते, बोलते कम्प्यूटर।

930
SHARE

उत्तराखंड सिंचाई विभाग में कुछ कंप्यूटर ऐसे भी हैं जो हंसते बोलते भी हैं और सरकार से नाराज भी हैं। जी हां आपने ठीक सुना है, दरअसल सिंचाई विभाग में कंप्यूटर पर काम करने वाले कर्मियों का पदनाम ही कंप्यूटर है, पिछले 7 साल से कंप्यूटर पदनाम वाले कर्मचारी सम्मानजनक पदनाम देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई है। अब इंजीनियरिंग ड्राइंग एसोसिएशन ने एक बार फिर सरकार से पदनाम बदलने की मांग की है। एसोसिएशन 2013 से पदनाम बदलने की मांग कर रहा है, लेकिन अभी तक मानी नहीं गई है।

रविवार को इंजीनियरिंग ड्राइंग सर्विस ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है, और अपनी मांग उठाई है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष निशंक सिरोही की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पदनाम एक मशीन के नाम पर होने के कारण संबंधित कर्मचारियों के सामने असहज स्थिति बन रही है। अत: सरकार कर्मचारियों को सम्मान जनक पदनाम दे। उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों की आप इस मांग को मान लेने पर सरकार पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा।