मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से उत्तराखंड में आईटी सेक्टर में निवेश करने का अनुरोध किया है। पिचाई को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से विकास के वैकल्पिक माॅडल पर काम करने की जरूरत महसूस हो रही है। छोटे शहरों में आईटी क्षेत्र में काफी सम्भावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने गूगल के भारत में निवेश की योजना में उत्तराखंड को शामिल करने का अनुरोध किया है। उत्तराखंड सरकार हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है।
Dear @sundarpichai I invite @Google to explore opportunities, our state of Uttarakhand offers, especially for setting up of data-centers etc. We promise complete support of our government to help make it happen. pic.twitter.com/VfcRuzMJte
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) July 22, 2020
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को इस संबंध में गूगल प्रबंधन से समन्वय करने के निर्देश दिये हैं।