Home उत्तराखंड गूगल के सीईओ को सीएम ने लिखा खत, उत्तराखण्ड में निवेश का...

गूगल के सीईओ को सीएम ने लिखा खत, उत्तराखण्ड में निवेश का किया अनुरोध।

654
SHARE

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से उत्तराखंड में आईटी सेक्टर में निवेश करने का अनुरोध किया है। पिचाई को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से विकास के वैकल्पिक माॅडल पर काम करने की जरूरत महसूस हो रही है। छोटे शहरों में आईटी क्षेत्र में काफी सम्भावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने गूगल के भारत में निवेश की योजना में उत्तराखंड को शामिल करने का अनुरोध किया है। उत्तराखंड सरकार हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को इस संबंध में गूगल प्रबंधन से समन्वय करने के निर्देश दिये हैं।