Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी।

उत्तराखण्ड में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी।

5210
SHARE

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर ऊर्जा के तीनों निगमों में 764 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है। ऊर्जा सचिव राधिका झा ने बताया कि ऊर्जा के तीनों निगमों में 764 पदों पर भर्ती को वित्त विभाग ने भी सहमति दी है। ऊर्जा सचिव ने तीनों निगमों को अपने स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के बाद जल विद्युत निगम में 52 पद नकनीकी ग्रेड विद्युत,39 पद तकनीकी ग्रेड यांत्रिक, एक पद प्रबंधक पर्यावरण, 10 पद एई विद्युत यांत्रिक, 10 पद एई जनपद,एक पद पुर्नस्थापना एवं पुनर्वास अधिकारी, एक पद जियोलॉजिस्ट, 25 पद जेई विद्युत यांत्रिक, 25 पद जेई जनपद, 10 कार्यालय सहायक तृतीय समेत कुल 174 पदों पर भर्ती होगी।

पिटकुल में दो सहायक लेखाधिकारी, एक कार्मिक अधिकारी, एक सहायक विधि अधिकारी, 5 जेई जनपद, 2 सहायक लेखाकार, 10 कार्यालय सहायक तृतीय, चार कार्यालय सहायक तृतीय लेखा, 50 जेई विद्युत यांत्रिक, 2 आशुलिपिक ग्रेड दो समेत कुल 77 पदों पर भर्ती होगी। ऊर्जा निगम में एक कंपनी सचिव, 100 जेई विद्युत यांत्रिक, 2 जेई सिविल, 5 सहायक लेखाकार, 100 कार्यालय सहायक तृतीय, डाटा एंट्री ऑपरेटर, 5 मानचित्र प्रारूपकार, 300 तकनीकी ग्रेड विद्युत समेत कुल 513 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती से जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं निगमों में कर्मचारियों की कमी भी दूर होगी।