भारत में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार भारत में संक्रमण के कुल 52 हजार 952 मामले हैं। जिनमें से 15 हजार 267 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 1783 हो चुकी है।
देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं, जहां अब तक 16758 संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिसमें से 651 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3094 लोग ठीक हुए हैं। दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य गुजरात है, जहां संक्रमण के कुल 6625 मामले हैं। यहां मरने वालों की संख्या 396 है, जबकि 1500 लोग ठीक भी हुए हैं।
वहीं संक्रमण के मामले में दिल्ली तीसरे स्थान पर है, जहां 5532 मामले सामने आए हैं, यहां मरने वालों की संख्या 65 हो चुकी है, वहीं 1542 लोग ठीक भी हुए हैं। दिल्ली के बाद तमिलनाडु में 4829 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, यहां 1516 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 35 लोगों की मौत भी हो चुकी है। संक्रमण के मामले में पांचवा स्थान राजस्थान का है यहां 3317 कुल संक्रमित हैं जिनमे से 1596 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 92 लोगों की मौत हो चुकी है।