उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने प्रदेश के डीजीपी अनिल रतूड़ी को फोन कर अपनी सुरक्षा में लगे उत्तराखंड पुलिस के जवानों को वापस लिए जाने की बात कही है। फोन पर हुई वार्ता में उन्होंने कहा कि मेरी निजी सुरक्षा में कार्यरत सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से कोरोना वायरस के संकट को दूर करने हेतु कार्यों में संलग्न किया जाए।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक भावना के अनुरूप राष्ट्रीय आपदा के दौरान वर्तमान परिस्थितियों में जितने ज्यादा सहायक हाथ होंगे, उतना ही सहायतार्थ एवं रोकथाम व बचाव के कार्यों में और अधिक सहयोग होगा।
अरविंद पांडे उत्तराखंड के पहले कैबिनेट मंत्री होंगे जो लॉकडाउन में अब बिना सुरक्षाकर्मियों के रहेंगे, साथ ही उनके वाहन के साथ जिप्सी भी नहीं चलेगी।