उत्तराखंड सहित पूरे देश के लिए बुरी खबर सामने आई है, जम्मूकश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। जिसमें दो जवान उत्तराखंड के भी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मौसम का फायदा उठाकर सीमापार षे आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, भारतीय सेना ने घुसपैठ को नाकाम करते हुए 5 घुसपैठियों को मार गिराया। इस कार्रवाई में भारतीय सेना के भी पांच जवानों की शहादत हुई है। जिसमें दो जवान उत्तराखंड से शामिल हैं। एक जवान देवेन्द्र सिंह रूद्रप्रयाग निवासी और दूसरा अमित कुमार पौड़ी निवासी हैं। इस खबर के बाद पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों की आत्मा की शा़ति की कामना की है। उन्होंने कहा है कि सरकार शहीदों के परिवार के साथ हमेशा खड़ी है। शहीद हुए जवानों में उत्तराखंड के अलावा दो जवान हिमांचल प्रदेश से हैं तो एक जवान राजस्थान से है।