उत्तराखण्ड़ में त्रिवेन्द्र सरकार को 3 साल पूरे होने जा रहे हैं। सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर 18 मार्च को प्रदेश की 70 विधानसभा क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने थे, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी दी है। इससे पहले सरकार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की एडवेंचर समिट को भी टाल चुकी है। 31 मार्च तक प्रदेश में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।
वहीं कांग्रेस ने 18 मार्च को सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कांग्रेस ने भी इस विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इसकी जानकारी दी।