Home अपना उत्तराखंड नैनीताल नैनीताल-बीडी पांडे अस्पताल के सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द।

नैनीताल-बीडी पांडे अस्पताल के सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द।

751
SHARE

कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश में कई बड़े आयोजन स्थगित कर दिए गए हैं, तो वहीं कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, और कोरोना से निपटने के लिए सरकार की पूरी तैयारी होने की बात कही है।

 

वहीं नैनीताल में भी कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल में एडवाइज़री जारी कर दी गयी है। आज प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के. एस. धामी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में कोरोना वायरस को रोकने और इसके बचाव के लिए क्या कदम उठाने चाहिए इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी, साथ ही अस्पताल में सभी को मास्क यूज़ करने की भी हिदायत दी गयी इसके साथ ही बीडी पांडे के सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

 

वहीं डॉ दुग्ताल और के एस धामी ने अपील करते हुए कहा कि नैनीताल में बाहर से आने वाले टूरिस्टों की जानकारी सभी होटल वाले स्वास्थ्य प्रबंधन को उपलब्ध करवाए, ताकि उनका अच्छी तरह से चेकअप इत्यादि किया जा सके।