सीएए और एनआरसी के विरोध को लेकर दिल्ली में शुरु हुआ बवाल आज तीसरे दिन भी जारी है, उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात और अधिक बिगड़ गए हैं। दिल्ली के ब्रह्मपुरी और मौजपुर इलाके में तीसरे दिन भी पत्थरबाजी और हिंसक प्रदर्शन जारी है। आज सुबह ही कुछ इलाकों में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। रविवार से शुरू हुई हिंसा में अब तक एक हेड कांस्टेबल समेत नौ लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं एहतियात के तौर पर पांच मेट्रो स्टेशन, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार बंद कर दिए हैं। बिगड़े हालातों को देखते हुए दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है।
दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को हुई हिंसा की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। नार्थ ईस्ट दिल्ली में हालात तनावपूर्ण हैं, इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, नार्थ ईस्ट दिल्ली में अब तक 135 लोग घायल हैं। अस्पताल में भर्ती लोगों में से 50 फीसदी गोली लगने से घायल हुए हैं।