देहरादूनअपराधउत्तराखंडखास ख़बर

पति ने अपनी पत्नी के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर कर दिए वायरल मुकदमा दर्ज।

ख़बर को सुनें

देहरादून के रायपुर थाने में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो डाले जाने को लेकर एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति व उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के वैवाहिक रिश्ते में दरार पड़ी तो मामला तलाक तक पहुंच गया, और तलाक के केस कोर्ट में विचाराधीन है। मामला कोर्ट में पहुंचने से बौखलाए पति ने पिछले साल अप्रैल में अपनी पत्नी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने आईएसबीटी पुलिस चौकी में की।जिसके बाद आरोपी ने पुलिस की मौजूदगी में समझौता कर लिया था, समझौते में तय हुआ था कि भविष्य में ऐसे करने पर वह कानूनी कार्रवाई कर सकती है।

पुलिस के अनुसार एक बार फिर 22 फरवरी को व्हाट्सएप पर फिर से आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की गई, पीड़ित महिला ने संबंधित व्यक्ति से बात की तो पता चला कि यह फोटो दो दिसंबर को उसके पति ने व्हाट्सएप से दिए थे। पीड़ित की तहरीर पर रायपुर पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 22 फरवरी को व्हाट्स एप पर फिर से आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की गईं। पीड़ित महिला ने संबंधित व्यक्ति से बात की तो पता चला कि यह फोटो दो दिसंबर को उसके पति ने व्हाट्सएप से दिए थे। पीड़ित की तहरीर पर रायपुर पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने अपने परिवार के विरोध के बावजूद कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन उनके वैवाहिक रिश्ते ज्यादा दिन नहीं चल पाए।पिछले साल फैमिली कोर्ट में तलाक का केस किया था, जो विचाराधीन है।

Related Articles

Back to top button