Home अपना उत्तराखंड उधम सिंह नगर यहां लग्न में पड़ गया विघ्न, भरभराकर गिर गई मकान की छत।

यहां लग्न में पड़ गया विघ्न, भरभराकर गिर गई मकान की छत।

877
SHARE

ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में एक घर में खुशी का मौका उस वक्त गम में बदल गया जब घर में चल रही गोद भराई की रश्म के दौरान मकान की छत गिर गई। इस दौरान मलबे के साथ नीचे गिरकर आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला काजीबाग कटोराताल के शिवकुमार की छोटी बेटी का रिश्ता तय किया था, इसको लेकर आज घर पर ही गोदभराई की रश्म आयोजित की गई थी। पीरूमदारा से करीब 25 लोग गोदभराई की रश्म में शामिल होने पहुंचे थे।

जैसे ही यह कार्यक्रम शुरू हुआ अचानक लिंटर भरभराकर गिर गया, जिसमें कई लोग मलबे के साथ नीचे गिर गए, इनमें से कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें 108 एंबुलैंस के माध्यम से एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कटोराताल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली है, घर तीन दशक पुराना बताया जा रहा है और मिट्टी से बना हुआ था जिसके ऊपर लिंटर और मार्बल डाला गया था। बीते दिनों चम्पावत में भी एक ऐसी ही घटना सामने आयी थी जहां अन्त्येष्टि में शामिल होने गए लोगों के ऊपर मकान की छत गिर गई थी।