Home अपना उत्तराखंड देहरादून श्रीदेव सुमन विवि सेमेस्टर परीक्षाएं आज से, उच्च शिक्षा कल्याण परिषद अध्यक्ष...

श्रीदेव सुमन विवि सेमेस्टर परीक्षाएं आज से, उच्च शिक्षा कल्याण परिषद अध्यक्ष ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं।

950
SHARE
श्रीदेव सुमन विवि की स्नातक और स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं, जिसके लिए विवि ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। परीक्षा के लिए 161परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं,। नकल पर अंकुश लगाने के लिए इस बार उड़नदस्तों के साथ ही विशेष निरीक्षण दल भी गठित किया है।
विवि से संबद्ध 51 राजकीय महाविद्यालयों, दो परिसर और 108 प्राइवेट कालेजों के छात्रों की परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए विवि ने 161 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। विशेष निरीक्षण दल परीक्षा केंद्रों में जाकर उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्नपत्रों के लिफाफे की जांच करेंगे। परीक्षा संपन्न कराने के बाद उसी दिन उत्तर पुस्तिकाओं को नजदीकी कलेक्शन सेंटर में जमा कराएंगे। इसके लिए अलग-अलग स्थानों में पांच कलेक्शन केंद्र बनाए हैं।
कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने कहा कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और परीक्षाओं में नकल रोकने के विवि ने सख्त कदम उठाए हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. आरएस चौहान ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सामग्री भेज दी गई है। छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीं उच्च शिक्षा कल्याण परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने परीक्षा देने जा रहे  सभी छात्र- छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने छात्र-छात्राओं से पूर्ण आत्मविश्वास और निर्भीक होकर परीक्षा देने की अपील की है।