Home खास ख़बर उत्तराखंड के बच्चों ने भी की प्रधानमंत्री से परीक्षा पर चर्चा।

उत्तराखंड के बच्चों ने भी की प्रधानमंत्री से परीक्षा पर चर्चा।

585
SHARE
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों से परीक्षा पर चर्चा की, इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के भी 11 छात्र शामिल हुए। इस दौरान उत्तराखंड में कोटद्वार के छात्र ने भी पीएम मोदी से सवाल किया। कोटद्वार के छात्र मयंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या जीवन में सफलता का मापदंड परीक्षा में प्राप्त अंक ही हैं ? इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा में अंक को महत्वपूर्ण पड़ाव मानना चाहिए, लेकिन इसे ही सब कुछ नहीं मानना चाहिए। उन्होंने माता पिता से निवेदन किया कि बच्चों को ये नहीं तो कुछ नहीं का गुण न सिखाएं। किसी विषय में सफलता नहीं पाई तो जीवन में कुछ नहीं पाया ऐसी सोच न बनाएं। उन पर किसी भी टारगेट को पाने के लिए दबाव न बनाएं।
बच्चों को उनकी पसंद के हिसाब से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। देश में बहुत सारे फील्ड हैं। उनमें आप अच्छा प्रयोग कर सकते हैं। जीवन में परीक्षा का महत्व है, लेकिन परीक्षा ही जिंदगी है ऐसा नहीं समझना चाहिए।
उत्तराखंड के कई स्कूलों में इस परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम देखने के लिए टीवी लगाया गया। हरिद्वार के जीआईसी में नेट की परेशानी की वजह से छात्र पीएम का कार्यक्रम नहीं देख पाए। रुद्रपुर के रेम्बो पब्लिक स्कूल, देहरादून के ब्रह्मपुरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज पटेलनगर समेत कई स्कूलों में टीवी के माध्यम से कार्यक्रम दिखाया गया।कई स्कूलों में रेडियो के माध्यम से कार्यक्रम का सुनाया गया। प्रधानमंत्री पहले भी स्कूली बच्चों, युवाओं से चर्चा कर चुके हैं।