उत्तराखण्ड में पिछले तीन दिन से मौसम ने करवट बदली है, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे प्रदेश में जबरदस्त ठंड़ पड़ रही है। उत्तराखंड मौसम विभाग केन्द्र ने अगले तीन दिन के लिए भी बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम के इस बदले मिजाज को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम इस मौसम का स्वागत करते हैं, प्रकृति हमें जो भी दे हम उसका स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश का आपदा प्रबंधक बेहतर काम कर रहा है, सभी जिलाधिकारियों को पहले ही अलर्ट पर रहने को कहा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मौसम में पर्यटक बहुत अधिक संख्या में उत्तराखंड की तरफ पहुंचते हैं, पर्यटकों को कोई दिक्कत ना हो और किस किसी भी जिले में सड़क बन्द ना हो इसके लिए भी पहले ही निर्देश दिए गए हैं।