अपना उत्तराखंडउत्तरकाशीखास ख़बर

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत

ख़बर को सुनें

उत्तरकाशीः नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी में एडवांस कोर्स करने के लिए गए एक युवक की द्रौपदी का डांडा (डीकेडी) स्थित डोकराणी ग्लेशियर में तबीयत खराब हुई। एडवांस कैंप से बेस कैंप लाते समय युवक ने दम तोड़। यह युवक सुक्की उत्तरकाशी निवासी था तथा दो बहनों में अकेला भाई था। प्रशिक्षकों के अनुसार सुक्की निवासी जयराज राणा पुत्र राजेश राणा एडवांस कोर्स के लिए गया था। मंगलवार की शाम को जयराज की तबीयत खराब हुई। एडवांस कैंप में ही जयराज को दवाई दी गई। लेकिन, रात को उसके तबीयत फिर बिगड़ी। जिसके बाद प्रशिक्षक ही जयराज को लेकर बेसकैंप के लिए चले। रास्ते में ही जयराज ने दम तोड़ दिया। बुधवार की सुबह निम के अधिकारियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इस प्रशिक्षण में 150 युवक—युवतियां प्रशिक्षण ले रही हैं।

Related Articles

Back to top button