खास ख़बरदुर्घटनानैनीताल

भाजपा सांसद अजय भट्ट का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे अजय भट्ट।

ख़बर को सुनें

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट की गाड़ी पदमपुरी के पास सड़क पर पड़े पाले में फिसलने से पहाड़ से टकरा गई। सांसद अजय भट्ट ओखलकांडा की जोस्यूड़ा ग्राम पंचायत में मोटर मार्ग का शुभारम्भ करने जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी भीमताल ब्लॉक के पदमपुरी पहुंची तभी सड़क में पाला पड़े होने की वजह से उनका वाहन उसमें फिसल गया और पहाड़ी से जा टकराया। इस हादसे के दौरान काफिले की तीन अन्य कारें भी आपस में टकरा गयीं, गनीमत रही कि इस दुर्घटना में जान-माल की किसी तरह की हानि नहीं हुई। अजय भट्ट को इस सड़क हादसे में किसी तरह की चोट नहीं लगी। दुर्घटना के बाद अजय भट्ट कार्यक्रम को विधिवत जारी रखते हुए दूसरे वाहन से ओखलकांडा पहुंचे और मोटर मार्ग का शुभारम्भ किया।

Related Articles

Back to top button