Home उत्तराखंड देहरादून: नगर निगम ने प्लास्टिक उपयोग करने वालों के खिलाफ छेड़ा अभियान,...

देहरादून: नगर निगम ने प्लास्टिक उपयोग करने वालों के खिलाफ छेड़ा अभियान, उतारी 7 टीम…

839
SHARE

शहर में नगर निगम ने सात टीमें उतार दी हैं और पहले ही दिन कार्रवाई करते हुए टीमों ने 15 किलो पॉलीथिन जब्त कर 77 हजार 500 रुपये जुर्माना भी वसूला।

शहर में पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लॉस्टिक को बंद करने को लेकर दो माह के जन-जागरुकता अभियान चलाने के बाद अब नगर निगम ने इनका उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की शुरूआत कर दी है। पॉलीथिन व प्लॉस्टिक का उपयोग बंद करने को लेकर सोमवार से शहर में नगर निगम ने सात टीमें उतार दी हैं और पहले ही दिन कार्रवाई करते हुए टीमों ने 15 किलो पॉलीथिन जब्त कर 77 हजार 500 रुपये जुर्माना भी वसूला। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि सातों टीमें रोजाना शाम चार बजे से देर शाम सात बजे तक शहर में अभियान चलाएंगी।

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि सात जोन में सात अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं। जो लोग पॉलीथिन उपयोग करते पकड़े जाएंगे उन पर प्रति पॉलीथिन पांच सौ रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लॉस्टिक के गोदामों व दुकानों पर भी छापे की कार्रवाई होगी। व्यापारियों के साथ ही फड़-ठेली वालांे के विरुद्ध भी यह कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आयुक्त ने बताया कि सोमवार से टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत शहर में 19 चालान किए गए और 15 किलो पॉलीथिन जब्त कर 77 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। रायपुर व सहस्रधारा क्रासिंग पर मांस विक्रताओं के यहां भी छापेमारी के बाद चालान की कार्रवाई की गई।

वर्तन कार्रवाई को बनाए गए जोन

जोन-एक: प्रिंस चौक से सहारनपुर रोड होते हुए आइएसबीटी तक।जोनल अधिकारी: उप नगर आयुक्त सोनिया पंत।जोन-दो: सर्वे चौक से सहस्रधारा रोड होते हुए ऊषा कालोनी चौक तक।जोनल अधिकारी: उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा।जोन-तीन: घंटाघर से पलटन बाजार, धामावाला, हनुमान चौक होते हुए मोती बाजार मंडी तक।जोन-चार: घंटाघर से चकराता रोड होते हुए प्रेमनगर तक।जोनल अधिकारी: सहायक नगर आयुक्त र¨वद्र दयाल।जोन-पांच: घंटाघर से राजपुर तक।जोनल अधिकारी: सहायक नगर आयुक्त विजल दास।जोन-छह: घंटाघर से प्रिंस चौक होते हुए धर्मपुर, रिस्पना, मियांवाला, हरिद्वार रोड तक।जोनल अधिकारी: सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार।जोन-सात: सर्वे चौक से रायपुर तक।जोनल अधिकारी: कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह।

इन सभी इलाकों में होगी कार्रवाई

हरिद्वार हाइवे पर मियांवाला चौक से मोहकमपुर, रिस्पना पुल, धर्मपुर, आराघर, ईसी रोड, बहल चौक, राजपुर रोड, मसूरी डायवर्जन, बहल चौक, राजपुर रोड, घंटाघर, पलटन बाजार, धामावाला, आढ़त बाजार, मोती बाजार, हनुमान चौक, कांवली रोड, कौलागढ़, राजेंद्रनगर, चकराता रोड, बल्लूपुर चौक, जीएमएस रोड, बल्लीवाला, कमला पैलेस, निरंजनपुर मंडी, पटेलनगर लालपुल, सहारनपुर चौक, आढ़त बाजार, प्रिंस चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक-बुद्धा चौक, नगर निगम।