इंटरनेट और स्मार्टफोन के इस दौर में नौकरी देने का तरीका भी बदल गया है। तमाम कंपनियां अब इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए अपने यहां भर्तियां कर रही हैं। ऐसे में कंपनी को मार्केट में टैलेंट तलाश करने के लिए विज्ञापन नहीं देने पड़ रहे हैं। विज्ञापन पर पैसे खर्च की बजाय कंपनियां युवाओं के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाल रही हैं।
इंफोसिस, IBM के ट्विटर पर हैं अच्छे फॉलोअर्स
इंफोसिस, एक्सेंचर, आईबीएम और विप्रो जैसी आईटी कंपनियों के ट्विटर पर लाखों फॉलोअर्स हैं। यही हाल इंस्टाग्राम पर भी है। आईबीएम ने इसी साल इंस्टाग्राम पर लाइफएटIBM नाम का पेज बनाया था, जिस पर कर्मचारी अपनी जॉब या कंपनी के बारे में पोस्ट डालते हैं। पेज पर दिए गए लिंक पर नौकरी तलाश रहे लोग अपनी CV भेज सकते हैं। इसी तरह इंस्टाग्राम पर एक्सेंचर के करियर पेज के 40,000 फॉलोअर हैं।
देश में इंस्टाग्राम यूजर्स की संख्या 6.9 करोड़ के पार
स्टैटिस्टा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देशभर में 6.9 करोड़ लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये आंकड़े 2019 के हैं और इनमें अधिकतर यूवा हैं जिनकी उम्र 35 साल से कम है। कंपनियां इसी उम्र ग्रुप के युवाओं से जुड़ना चाहती हैं। कंपनियां युवाओं के अकाउंट पर भी नजर रखती हैं। डिलीवरी कंपनी डुंजो के हेड (ब्रांड और मार्केटिंग) साईं गणेश के मुताबिक 80 फीसदी रिज्यूमे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही आते हैं।
हायरिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हुआ इंस्टाग्राम
टीमलीज सर्विसेज की एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रितुपर्णा चक्रबर्ती के मुताबिक पिछले दो साल के सफर पर नजर डालें तो इंस्टाग्राम हायरिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हुआ है। पब्लिक रिलेशन, कंटेंट राइटिंग, फोटोग्राफी, फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग इंस्टाग्राम पर आसानी से मिल जाते हैं। सोशल मीडिया पर क्रिएटिव लोगों को ढूंढ़ना आसान है।इसलिए लगातार कम्पनिया इसी तरीके से नौकरिया दे रही है और युवाओ के लिए भी नौकरी पाना आसन हो गया है।