Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड : देहरादून में खुलेगा इंडियन कोस्ट गार्ड का भर्ती सेंटर…

उत्तराखंड : देहरादून में खुलेगा इंडियन कोस्ट गार्ड का भर्ती सेंटर…

697
SHARE

कहने को उत्तराखंड छोटा राज्य है, लेकिन सेना को सैनिक और अफसर देने के मामले में ये हमेशा अव्वल रहा है। सूबे के जो युवा इंडियन कोस्ट गार्ड का हिस्सा बनना चाहते हैं, अब उनका ये सपना पूरा हो सकेगा। उत्तराखंड में भारतीय तट रक्षक बल यानि इंडियन कोस्ट गार्ड का भर्ती केंद्र खुलने जा रहा है। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अब यहां के युवा इंडियन कोस्ट गार्ड का हिस्सा बन सकेंगे। उनके पास सेना भर्ती के साथ ही इंडियन कोस्ट गार्ड सर्विसेज ज्वाइन करने का विकल्प भी होगा। इस पहल का श्रेय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जाता है, जो कि लंबे वक्त से इंडियन कोस्ट गार्ड का भर्ती केंद्र उत्तराखंड में खुलवाने के लिए प्रयास कर रहे थे। उनकी कोशिशें रंग लाईं और यहां भर्ती केंद्र खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।

ये केवल उत्तराखंड के युवाओं के लिए ही नहीं, बल्कि हिमाचल और हरियाणा जैसे राज्यों के युवाओं के लिए भी बड़ा मौका है। इंडियन कोस्ट गार्ड का भर्ती केंद्र देहरादून में खुलेगा। दूसरे राज्यों के युवा भी दून में होने वाली भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। अब तक कोस्टगार्ड के भर्ती केंद्र केवल तटीय इलाकों में ही थे, पर अब देहरादून में भर्ती केंद्र खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये खुशखबरी अपने फेसबुक पेज पर शेयर की। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही कोस्ट गार्ड प्रमुख राजेंद्र सिंह का आभार जताया। आपको बता दें कि रैबार कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कोस्टगार्ड चीफ के सामने दून में भर्ती सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा था। इस पर तेजी से काम हुआ और सफलता भी मिली। भर्ती केंद्र को मंजूरी मिलने के साथ ही उत्तराखंड में कोस्ट गार्ड का रिक्रूटमेंट सेंटर खोलने की कवायद शुरू हो गई है। इंडियन कोस्टगार्ड विश्व में चौथे स्थान पर है। भारतीय तटरक्षक बल आधुनिक तकनीक से लैस है, अब उत्तराखंड के युवाओं को भी इसका हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।