उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

उत्तराखण्ड- 2 अलग-अलग दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत….

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड़ में सोमवार 22 अप्रैल 2024 की सुबह 2 अलग-अलग दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। पहली घटना पिथौरागढ़ जनपद के एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अडोली के पास शामदी समारोह से वापस लौट रहा वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, वाहन में 8 लोग सवार थे जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा 04 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया वहीं एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस व लोगों से समन्वय स्थापित कर घटना में मृत 04 लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

वहीं रूद्रप्रयाग जनपद के भुनका नामक स्थान पर भी एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उक्त वाहन में दो लोग सवार थे,जिनमें से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। व घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा खाई से निकालकर अस्पताल भिजवाया। दूसरे व्यक्ति का शव एसडीआरएफ टीम ने स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया।

Related Articles

Back to top button