चमोली जिले के घाट क्षेत्र में कुरुड़ मोटर मार्ग पर एक आल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं चालक का अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह नौ बजे की है। कार कुरुड़ से घाट की तरफ जा रही थी। कार में दो ही लोग सवार बताए जा रहे हैं। कार खाई में गिरने से यशपाल लाल पुत्र स्व० गन्दाली ग्राम कुरुड़ की मौके पर ही मौत हो गई।
घाट चौकी प्रभारी पंवार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। चालक की तलाश की जा रही है। आशंका है कि चालक फरार हो गया है। वहीं मृतक के शव का रेस्क्यू कर पुलिस ने पंचनामे के लिए भेज दिया है।