पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में स्वछता के मसीहा इं. भवान सिंह रावत किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जोश, जूनून से लबरेज इं. भवान सिंह रावत निःस्वार्थ भाव से उत्तराखंड को स्वच्छ बनाने में लगे हुए हैं। “मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव”की इस मुहीम से हजारों लोग अब तक जुड़ चुके हैं। गाँव की गलियों से सुरु हुई यह मुहिम स्कूल कालेजों, शादियों से होती हुई समूचे उत्तराखंड में फैल चुकी है। इं. भवान सिंह रावत आम जनता के साथ ही छात्र-छात्राओं को इससे जोड़ने में लगे हैं।
रा.इ.का. दिखोल्यु (खिर्सू) जिला-पौडी मे “मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” के सयोजक इं. भवानसिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को बताया कि हम बिना पैसे खर्च कर बहुत से कार्य कर सकते है। उन्होंने खाली कागज के पेटियों व तेल के खाली कंस्तरो से कूडादान बनाने की विधि बताया। और कूडादानो को अपनी अपनी कक्षाओं मे रखने को कहा। तथा रास्ते मे फेके कोल्डड्रिंक के खाली बोतलो का पंछियों को पानी पिलाने के लिए उपयोग करने की विधि बताई। जिससे छात्र-छात्राओं ने अपने अपने माध्यम से करने की प्रतिज्ञा की।
इं. भवान सिंह रावत का कहना है कि – हम बिना पैसे खर्च कर स्वच्छता रख सकते व इस गर्मी मे पंछियों की प्यास बुझा सकते है। उन्होंने सभी से अपील की है, अपने घरो पर खाली बोतल को काट पंछियों के पानी पीने के लिए अवश्य लगाये। इसे दो फायदा होगा। पहला स्वच्छता व दुसरा पंछियों को पानी पिलाया जायेगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बी.पी.तिवाडी, मातवर सिह कुवर,मनीष कोठियाल,जया रावत,किरन रावत,रचना पंवार,सिम्मी चमोली व सभी छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।