चमोली: चमोली जिले के मोनाछीना में सड़क हादसे के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। वाहन सवार दोनों सड़क निर्माण के लिए सामान लेकर आ रहा था।
दरअसल, राजश्री कंपनी का एक वाहन तारकोल लेकर मीन गदेरे की ओर जा रहा था। रायणबगड़ के पास मोनाछीना पहुंचते ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पिंडर नदी में जा गिरा। घटना सुबह साढ़े पांच बजे की है। हादसे में वाहन चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और एक शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जबकि दूसरा शव वाहन के नीचे दबा हुआ है। जिसको निकाला जा रहा है।