रोहित शेखर की हत्या का मामला
रोहित की पत्नी अपूर्णा से चल रही है पूछताछ
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की महिला सेल कर रही है पूछताछ
अपूर्णा के मोबाइल को पुलिस ने लिया कब्जे में
मोबाइल की पुलिस निकाल रही कॉल डिटेल
पुलिस की तहकीकात की सुई घूम रही अपूर्णा कि तरफ
अपूर्णा के बयान पुलिस कर रही है दर्ज
आज शाम तक हो सकता है रोहित शेखर की हत्या का खुलासा
दिल्ली
रोहित शेखर की मौत का मामला
रोहित और उसके पत्नी के बीच नही थे संबंध ठीक
रोहित की माँ उज्ज्वला ने किया खुलासा
अक्सर रोहित संबंधों को लेकर रहता था तनाव में
2007 में रोहित को आया था हार्ट अटैक, हुई थी बाई पास सर्जरी
रोहित ने किया था प्रेम विवाह