Home अपना उत्तराखंड रिजर्व बैंक ने पीएनबी पर लगाया 2 करोड़ रुपए का जुर्माना

रिजर्व बैंक ने पीएनबी पर लगाया 2 करोड़ रुपए का जुर्माना

996
SHARE

सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उस पर दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। पीएनबी पर यह जुर्माना वैश्विक मैसेंजर सॉफ्टवेयर स्विफ्ट के नियमों का उल्लंघन करने के कारण लगाया गया है। पीएनबी ने नियामकीय सूचना में कहा कि आरबीआई ने 25 मार्च को पीएनबी को लिखे पत्र में इसकी सूचना दी है। इससे पहले इसी वर्ष में आरबीआई ने 36 सरकारी और निजी बैंकों पर स्विफ्ट नियमों को लेकर 71 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था, जिसमें पीएनबी शामिल नहीं था।