अपना उत्तराखंडखास ख़बरनैनीतालब्रेकिंग न्यूज़

CM त्रिवेंद्र का आज हल्द्वानी दौरा, कई योजनाओं को जनता को करेंगे समर्पित

ख़बर को सुनें
लोकसभा चुनाव नजदीक है, कभी भी आचार संहिता की घोषणा की जा सकती है। ऐसे जनता को लुभाने के लिए योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री जिले की जनता को कई योजनाओं का सौगात दे सकते हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम यहां 85 करोड़ 82 लाख रुपये के 20 योजनाओं का शिलान्यास रखेंगे। जबकि 42 करोड़ 20 लाख के 21 योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंचकर जिले के योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। उसके बाद दोपहर 2:30 बजे शिक्षा नगर लमचौड़ में एक निजी स्कूल का उद्घाटन करेंगे।

वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हैं। साथ ही कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर के ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया है।

Related Articles

Back to top button