बागेश्वर में रीमा मार्ग पर चिड़ग गधेरे के निकट एक आल्टो कार खाई में गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई।
बागेश्वर:
रीमा मार्ग पर चिड़ग गधेरे (बरसाती नाला) के निकट एक आल्टो कार के 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात को किसी ने फोन से हादसे की जानकारी पुलिस को दी। उसने बताया कि एक आल्टो कार (संख्या यूके—02/7199) खाई में जा गिरी है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक कार सवार दोनों लोगों की मौत की मौत हो चुकी थी। मृतकों की शिनाख्त दुगुनाकुरी तहसील के सनेती के रेखोली ग्राम निवासी 32 वर्षीय गुलाब सिंह व उनकी पत्नी 28 वर्षीय रेखा देवी के रूप में की गई है। शवों को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया गया है।