Home अपना उत्तराखंड ‘शुभमन गिल को हर हाल में मिले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने...

‘शुभमन गिल को हर हाल में मिले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने का मौका’

931
SHARE

टीम इंडिया ने सोमवार को माउंट मॉनगनुई में तीसरा वन-डे 7 विकेट से जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे पर अपना आखिरी मुकाबला खेला और अब उन्होंने अंतिम दो वन-डे व तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से ब्रेक लिया है।

कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। टीम इंडिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है, इसे देखते हुए कई क्रिकेट पंडितों ने उम्मीद जताई है कि भारतीय टीम अगले दो मुकाबलों में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकती है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि वह 19 वर्षीय शुभमन गिल को न्यूजीलैंड में मैच खेलते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘अब जब नंबर-3 की जगह खाली है तो मुझे लगता है कि शुभमन गिल को मौका मिलना चाहिए। उन्हें मौका दीजिए ताकि पता चले कि वह क्या कर सकते हैं। अगर वह बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो आपको अंदाजा हो जाएगा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कैसे लेते हैं।’

गिल भारतीय क्रिकेट के युवा सितारों में से एक माने जा रहे हैं। कप्तान कोहली ने भी तीसरे वन-डे के बाद युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की थी। 30 वर्षीय कोहली ने कहा था, ‘मेरे ख्याल से हमारे पास शानदार प्रतिभा है। हमने देखा कि पृथ्वी शॉ ने दोनों हाथों से मौका लपका। शुभमन भी काफी प्रतिभाशाली हैं और मैंने उन्हें नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा है। मुझे एहसास हुआ कि जब हम 19 साल के थे तब उनके 10 प्रतिशत भी नहीं थे।’

बहरहाल, गावस्कर ने आगामी विश्व कप के लिए टीम इंडिया के संयोजन पर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से अगर आप पांचवें और छठें गेंदबाज को देखें तो यहां भारतीय टीम बहुत अच्छी है। हार्दिक पांड्या ने सितंबर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और गजब की गेंदबाजी व फील्डिंग की। उनकी शानदार वापसी रही। इसके अलावा आपके पास केदार जाधव भी हैं। भारतीय चयनकर्ताओं के पास बहुत विकल्प हैं, जो हमेशा अच्छा होता है।’