महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने अल्मोड़ा लोकसभा सीट से टिकट का दावा ठोंक दिया है। किसान भवन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अल्मोड़ा सीट से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा खुलकर जाहिर की। उन्होंने कहा कि वे 2014 में भी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही थीं।
पिछले काफी समय से पौड़ी, नैनीताल और टिहरी के अलावा अल्मोड़ा लोस सीटों पर भाजपा प्रत्याशी बदले जाने की चर्चाएं गरम हैं। वर्तमान में अल्मोड़ा से केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा सांसद हैं। लेकिन संगठन के भीतर ये चर्चा काफी गर्म है कि सर्वे में अल्मोड़ा सीट के परिणाम बहुत उत्साहित करने वाले नहीं हैं।
पार्टी इस सीट पर खुद को मजबूत तो मानती है, लेकिन प्रत्याशी को लेकर वह कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। यही वजह है कि भाजपा के हलकों में अल्मोड़ा सीट से नए चेहरे को उतारे जाने चर्चाएं गरम हैं।
इन चर्चाओं के बीच बृहस्पतिवार को राज्यमंत्री रेखा आर्य ने भी अल्मोड़ा से चुनाव लड़ने की इच्छा सार्वजनिक कर दी। मीडिया ने जब उनसे इस संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे 2014 में भी चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला।