Home खास ख़बर 31 जुलाई तक दिल्ली में होंगे साढ़े 5 लाख कोरोना मरीज- मनीष...

31 जुलाई तक दिल्ली में होंगे साढ़े 5 लाख कोरोना मरीज- मनीष सिसोदिया।

1014
SHARE

दिल्ली में कोविड-19 पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में जुलाई के अंत तक कोरोना वायरस संक्रमण के साढ़े पांच लाख मरीज होंगे और 80 हजार बैड की आवश्यकता होगी। उन्होंने आने वाले दिनों में दिल्ली में संभावित मरीजों की संख्या की जानकारी भी साझा की उन्होंने कहा कि 15 जून तक 44 हजार कोरोना मामले अकेले दिल्ली में होने की संभावना है, 15 जुलाई तक करीब 2.25 लाख मामले हो जाएंगे, जिनके लिए 33 हजार बेड्स की आवश्यकता होगी। 31 जुलाई तक 5.50 लाख केस दिल्ली में होंगे, जिसके लिए 80 हजार बेड्स की आवश्यकता होगी।

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों के इलाज के फैसले को उपराज्यपाल द्वारा पलटे जाने का जिक्र करते हुए कहा एलजी साहब ने जो फैसला लिया है उससे दिल्ली के लोगों के लिए संकट पैदा हो गया है,अगर इस तरह केस बढ़ते हैं को दिल्ली वाले कहां इलाज के लिए जाएंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस बयान को ट्विटर पर साझा किया है।