Home उत्तराखंड उत्तराखंड का भ्रमण करेंगे स्वीडन के 16वें राजा और महारानी, व्यवस्थाओं में...

उत्तराखंड का भ्रमण करेंगे स्वीडन के 16वें राजा और महारानी, व्यवस्थाओं में जुटा जिला प्रशासन…

848
SHARE

16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया पांच और छह दिसंबर को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उत्तराखंड भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वह ऋषिकेश झूलापुल, गंगाघाट और गंगा मंदिर का भ्रमण करेंगे। राजा गुस्ताव हरिद्वार में सराय सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण करेंगे जबकि महारानी इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण करेंगी।

जिला प्रशासन को मिले कार्यक्रम के मुताबिक शाही दंपति छह दिसंबर को कोटद्वार, कालागढ़ और पन्याली होते हुए सड़क मार्ग से कॉर्बेट पार्क के झिरना तक आएंगे, जहां वह वन गुज्जर बस्ती का अवलोकन करेंगे। इसी दिन वह पंतनगर से दिल्ली को रवाना होंगे। केंद्रीय प्रोटोकॉल विभाग की ओर से शाही दंपति का एयरपोर्ट पर रेड कारपेट स्वागत और नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

उनके स्वागत और विदाई कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थित रहने और कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश राज्य सरकार को दिए गए हैं। प्रोटोकाल सचिव पंकज पांडे ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था करने को कहा है।

दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिला
स्वीडन के 16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिल चुका है। राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के तहत अतिथियों के स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अतिथियों के प्रोटोकाल के अनुरूप पर्याप्त व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं।