उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है, आज एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1334 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 605 लोग ठीक हुए हैं। इस दौरान 07 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना से अब तक 1767 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 110146 हो गई है, जिसमें से 98492 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं 7846 एक्टिव मरीज हैं।
आज अल्मोड़ा जनपद से 07, बागेश्वर से 03, चमोली से 07, चम्पावत से 07, देहरादून से 554, हरिद्वार से 408, नैनीताल से 114, पौड़ी गढ़वाल से 70, पिथौरागढ से 03, रूद्रप्रयाग से 09, टिहरी गढ़वाल से 56, ऊधमसिंहनगर से 89 व उत्तरकाशी से 07 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।