भारत सरकार ने एक बार फिर चीनी ऐप्स पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चीन में विकसित 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है, इनमें गेमिंग ऐप पबजी भी शामिल है। इक्लैक्ट्रानिक्स एवं इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन ऐप्स को इसलिए बैन किया गया है, क्योंकि वे भारत की संप्रभुता और अखंडता, देश की रक्षा और लोकव्यवस्था के विरूद्ध गतिविधियों में लिप्त थे। मंत्रालय की ओर से कहा गया इस कदम से भारत में करोड़ों मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स के हितों की रक्षा होगी ये फैसला भारत के साइबर स्पेस की सुरक्षा एवं संप्रभुता को सुनिश्चित करने के इरादे से लिया गया है।
सरकार ने 118 मोबाइल ऐप्स को बैन किया है जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए प्रतिकूल हैं : भारत सरकार pic.twitter.com/5y4IxafQeI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2020
मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत सरकार को इन ऐप्स के बारे में विभिन्न स्त्रोतों से शिकायतें मिल रही थी, जिनमें ऐसी रिपोर्ट भी थी कि एंड्रॉयड और आइओएस पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप्स से यूजर्स के डेटा अनाधिकृत तरीके से चोरी कर भारत से बाहर स्थित सर्वर में भेजे जा रहे थे। सरकार ने इससे पहले जून में भी चीन से 59 ऐप्स को बैन किया था जिसमें टिक-टॉक भी शामिल था।