Home उत्तराखंड प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को 104 लैब टैक्नीशियन, स्वास्थ्य मंत्री ने...

प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को 104 लैब टैक्नीशियन, स्वास्थ्य मंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई…

14
SHARE

प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को 104 लैब टैक्नीशियन मिल गए हैं। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 104 पदों का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। चयनित लैब टेक्नीशियनों की तैनाती से मेडिकल कॉलेजों में आने वाले मरीजों को समय पर जांच रिपोर्ट मिल सकेंगी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से राजकीय मेडिकल कॉलेजों को 104 और लैब टेक्नीशियन मिल गए हैं। बोर्ड ने वर्ष 2021-22 में टेक्नीशियन संवर्ग के तहत 306 पदों पर भर्ती निकाली थी। चयनित लैब टेक्नीशियनों को शीघ्र ही मेडिकल कॉलेजों में तैनाती दी जाएगी। इससे जांच में भी तेजी आएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही मेडिकल कॉलेजों के 1455 नर्सिंग अधिकारियों का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल सोशल वर्कर, नर्सिंग कॉलेजों के ट्यूटर की भी नियुक्तियां की जाएगी। बताया, इसके लिए शीघ्र ही चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड लिखित परीक्षा आयोजित करेगा।