अपना उत्तराखंडखास ख़बरब्रेकिंग न्यूज़मौसम

उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश के बाद शीतलहर, चार फीट बर्फबारी की परत

ख़बर को सुनें

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। राज्य के कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश हुई। मौसम विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, जिसके चलते केदारनाथ मंदिर में चल रहे रिस्टोरेशन के काम को रोक दिया गया है। साल 2013 में यहां आई बाढ़ से यह तबाह हो गया था।

इस क्षेत्र में चार फीट से अधिक बर्फबारी हुई और पारा शून्य से नीचे चला गया। तुंगनाथ, चोपता, दुगालबिट्टा, हरियाली डांडा और मध्यमेश्वर में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है। चमोली, यमुनोत्री, कुमायूं के धनचूली और पहाड़पानी इलाकों में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है।

नैनीताल के हिल स्टेशन पर रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जो छुट्टियों में आने वाले पर्यटकों को खुश करती है। जोशीमठ में डमुक, उर्गम, कलगोथ और तपोवन में पिछले 48 घंटों से भारी हिमपात हो रहा है, जिससे शीतलहर तेज हो रही है।

Related Articles

Back to top button