उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

प्रदेश में आज 630 नए कोरोना पॉजिटिव।

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 630 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 663 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 11 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 52959 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 8367 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब कुल 43631 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 688 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 12947 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 11509 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 13839 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज अल्मोड़ा में 00, बागेश्वर में 19, चमोली में 28, चम्पावत में 09, देहरादून में 224, हरिद्वार में 73, नैनीताल में 61, पौड़ी गढ़वाल में 43, पिथौरागढ में 27, रूद्रप्रयाग में 07, टिहरी गढ़वाल में 25, ऊधमसिंहनगर में 82 उत्तरकाशी में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

Related Articles

Back to top button