अपना उत्तराखंडऋषिकेशखास ख़बरखेलब्रेकिंग न्यूज़

नेशनल रिले प्रतियोगिता: राष्ट्रीय फलक पर उत्तराखंड का चेहरा बनेंगी अनुप्रीत कौर

ख़बर को सुनें
भारती शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य ने बताया कि अनुप्रीत 8 से 12 फरवरी के बीच हरियाणा के हिसार में एथलेटिक्स प्रतियोगिता होनी है। जिसमें 200 मी, 400मी, 600मी  और 4×100 मी रिले में अनुप्रीत उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने बताया कि नेशनल खेलों में अनुप्रीत 11वीं बार उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।

बता दें कि इससे पहले वे नेशनल स्तर पर चार बार खो-खो, दो बार योग, दो बार वॉलीबॉल, एक बार हैण्डबॉल औक एक बार एथलेटिक्स में हिस्सा ले चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button