Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में बीएससी नर्सिंग में इस तिथि तक ले सकते हैं प्रवेश….

उत्तराखण्ड में बीएससी नर्सिंग में इस तिथि तक ले सकते हैं प्रवेश….

175
SHARE

नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया ने नर्सिंग कोर्स में प्रवेश की अंतिम तिथि को विस्तारित किया है, अब छात्र बीएससी नर्सिंग में 15 जनवरी तक प्रवेश ले सकते हैं। बीएससी नर्सिंग की सीटों पर प्रवेश के लिए तय अंतिम तिथि 31 दिसंबर को समाप्त हो गई थी। दो दिन पहले ही आईएनसी से उत्तराखंड नर्सिंग काउंसिल ने बीएससी नर्सिंग में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था। उसके बाद अब इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ा दी है।

 

हालांकि बीएससी नर्सिंग की सीटों पर प्रवेश के लिए कट ऑफ मार्क्स घटाने के अनुरोध पर अभी तक विचार नहीं किया गया है। दरअसल राज्य के 35 सरकारी एवं प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में 1200 के करीब बीएससी नर्सिंग की सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में पांच हजार युवाओं ने भाग लिया था। लेकिन परीक्षा में पचास फीसदी अंक लाने की शर्त की वजह से 150 ही युवा पास हो पाए। अधिकांश युवाओं के फेल होने के बाद राज्य सरकार ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल से परीक्षा की कट ऑफ 50 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत करने का अनुरोध किया था। लेकिन इस पर काउंसिल की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।