Yo Yo Honey Singh नहीं खेसारी लाल के इस गाने ने बनाया 4 करोड़ लोगों को दीवाना, VIDEO VIRAL

भोजपुरी सिनेमा में साल 2018 में आई खेसारी लाल की फिल्म ‘डमरू’ का एक गाना ‘तर तर पसीना छूटेला’ सोशल मीडिया पर खेसारी लाल के सबसे ज्यादा सुने जा रहे गानों में से एक है.
भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी गायकी से भी कब्ज़ा जमा लिया है. उनका रिलीज किया जाने वाला कोई भी गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है. हाल ही में खेसारी का एक और गाना यूट्यूब पर काफी ज्यादा व्यूज़ बटोर रहा है.
भोजपुरी सिनेमा में साल 2018 में आई खेसारी लाल की फिल्म ‘डमरू’ का एक गाना ‘तर तर पसीना छूटेला’ सोशल मीडिया पर खेसारी लाल के सबसे ज्यादा सुने जा रहे गानों में से एक है. इस गाने में खेसारी लाल एक एक साधक की भूमिका निभा रहे हैं जिसके पास एक खूबसूरत हीरोइन आकर ध्यान भंग कर रही होती है. यहां देखिए ये जबर्दस्त गाने का वीडियो…
इसके अलावा खेसारी का गाना ‘लवर का ग्रीटिंग कार्ड आया है’ रिलीज होते ही खूब सुना जा रहा है. बता दें खेसारी लाल के इस गाने का अभी ऑडियो फॉर्मेट ही रिलीज किया गया है, लेकिन खेसारी के फैन्स ये उम्मीद लगा रहे हैं कि जल्द ही इसका वीडियो भी देखने को मिलेगा.