कोरोना वायरस के चलते देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद है, उत्तराखंड में भी अलर्ट को देखते हुए स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया गया था। वहीं उत्तराखंड में लॉकडाउन के बावजूद राज्य सरकार को प्रदेश के कई जगहों से शिकायत मिली कि निजी स्कूल प्रबंधकों द्वारा अभिभावकों पर फीस जल्द से जल्द जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है, जिसके बाद सरकार ने तत्काल कड़ा एक्शन लेते हुए आदेश जारी किए हैं।
शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने जारी किए गए आदेश में प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को कहा गया है कि प्रदेश के तमाम सीबीएससी और आईसीएसई से जुड़े स्कूल प्रबंधकों को स्कूल खुलने के बाद ही फीस लेने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में लॉकडाउन के समय अभिभावकों पर फीस का दबाव डालना बिल्कुल भी उचित नहीं है लिहाजा सभी जिला अधिकारियों को शासन द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।