Home अंतर्राष्ट्रीय ये है सनी लियोन की ‘जुड़वा बहन’, सोशल मीडिया पर लोग हुए...

ये है सनी लियोन की ‘जुड़वा बहन’, सोशल मीडिया पर लोग हुए इसके दिवाने

2636
SHARE

बॉलीवुड की ‘बेबी डॉल’ सनी लियोन इन दिनों फिल्मों से दूर परिवार संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। लेकिन सनी अपने फैन्स से दूर होते हुए भी सोशल मीडिया पर उनसे अपने फोटो शेयर कर जुड़ी रहती हैं। सोशल मीडिया पर सनी के बहुत चाहने वाले हैं जो उनकी एक-एक तस्वीर का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में सनी की ‘जुड़वा बहन’ सामने आई है जिसे देख सनी के फैन्स हैरान रह गए हैं।

सनी लियोनी

दरअसल सनी लियोन की जिस जुड़वा बहन की हम बात कर रहे हैं। वह उनकी हमशक्ल हैं। इस लड़की का नाम पूजा है। मशूहर वीडियो एप टिक-टोक पर यह पूजा लियोन के नाम से लोकप्रिय हैं। पूजा देखने में बिल्कुल सनी जैसी दिखती हैं। पूजा की हर वीडियो में सनी लियोन की झलक देखने को मिलती है। https://youtu.be/52RO4wyGCyk

वहीं, पूजा को यूट्यूब पर भी सनी लियोन की हमशक्ल से भी पहचाना जाता है। इसी के चलते पूजा के नाम के साथ लियोन जोड़ दिया गया है। वैसै आपको बता दें कि पूजा का सरनेम मिश्रा है। सनी लियोनी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर पूजा को देखने और पसंद करने वालों की भारी भीड़ जमा रहती है।  https://youtu.be/1MVbyTs6vk4

टिक टॉक एप पर पूजा लियोन के नाम को सर्च करने पर आपको कई वीडियोज देखने को मिलेंगी जो आपका भरपूर्ण मनोरंजन करेंगी। https://youtu.be/cU7MRKo4eKs

sunny leone

बात करें सनी लियोन के वर्कफ्रंट की तो बता दें कि पिछली बार सनी लियोनी ‘एक पहेली लीला’ (2015), ‘वन नाइट स्टैंड’ (2016),  ‘तेरा इंतजार’ (2017)  जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। इसके अलावा सनी अमेरिकन कैंसर सोसाइटी से भी जुड़ी हुई हैं जहां वह आर्थिक मदद मुहैया करवाती हैं। सनी ने बॉलीवुड में अभिनेत्री के साथ-साथ एक आइटम गर्ल की इमेज बनाई हुई है।

https://youtu.be/FywcZ7rvFeQ