Home अपना उत्तराखंड देहरादून यहां युवक ने अपनी शादी के कार्ड में ही छपवा दिया एनआरसी...

यहां युवक ने अपनी शादी के कार्ड में ही छपवा दिया एनआरसी व सीएए के समर्थन में संदेश।

1673
SHARE

देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर खूब बवाल मचा आज भी देशभर में विपक्षी दल सहित कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं भाजपा ने इसके समर्थन में देशभर में अभियान चलाया हुआ है, राजनीतिक दलों के अलावा अब इस कानून का समर्थन करने वाले अन्य लोग भी बड़ी संख्या में सामने आने लगे हैं। हर कोई अपने-अपने अंदाज में सीएए का समर्थन कर रहा है। देहरादून के अवंतिका विहार निवासी मोहित मिश्रा ने तो अपने शादी के कार्ड में सीएए के समर्थन में संदेश लिखवा दिया। उनका कहना है कि लोगों को देश में होने वाले बदलावों के बारे में ठीक से जानकारी जुटानी चाहिए। इस कानून से पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में अत्याचार का शिकार हो रहे वहां के अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, जैन, पारसी व ईसाई भाइयों को देश में नागरिकता मिल सकेगी।इनसे देश को कोई नुकसान होने वाला नहीं है, बल्कि इन वर्गों के लोग देश की तरक्की में अहम योगदान देने वाले होते हैं। उन्होंने कहा कि वह सीएए का समर्थन करते हैं।इसीलिए उन्होंने अपने विवाह के कार्ड में सीएए और एनआरसी के समर्थन में संदेश लिखवाया है। काफी लोगों ने इसे सराहा है। उनका ये कार्ड सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।