Home उत्तराखंड यहां 5 दिन तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, रूट प्लान देखकर ही निकलें।

यहां 5 दिन तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, रूट प्लान देखकर ही निकलें।

896
SHARE

देहरादून में इंडियन मिलट्री एकेडमी  (आईएमए) की पासिंग आउट परेड के चलते पांच दिन तक रूट डायवर्ट रहेगा। इस दौरान आमजन को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस द्वारा ट्रैफिक रूट प्लान तैयार किया गया है। आईएमए की पासिंग आउट परेड के चलते देहरादून- विकासनगर मार्ग का रूट डायवर्ट रहेगा। 6, 9, 11, 12, और 13 जून को होने वाले कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को ट्रैफिक प्लान जारी किया है। एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य ने रूट डायवर्ट के दौरान वैकल्पिक मार्गों का पालन करने का अनुरोध किया है।

ये रूट रहेंगे डायवर्ट- बल्लूपुर से प्रेमनगर जाने वाला समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास सेे डायवर्ट कर मिट्ठी बेहड़ी से होकर मुख्य मार्ग पर जा सकेेगा। प्रेमनगर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट से डायवर्ट कर रांगणवालाा बैरियर की ओर निकाला जाएगा। रांगणवाला बैरियर से ट्रैफिक बल्लुपूर पंडितवाडी की ओर जा सकेगा। विकासनगर से आनेे वाले भारी वाहनों धूलकोट तिराहे से सिगडीवाला की ओर भेजा जाएगा। यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर में आ सकेगा। देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वााहनों को शिमला बाईपास सेे डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा। देहरादून से विकासनगर जानेे वाले यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला, जीएमएम से शिमला बाईपास की ओर निकाला जाएगा। इस तिथि में इतने समय डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक-

6 जून  सुबह 5:15 बजे से 11:00 बजे तक।

9 जून को सुबह 5:15 से 11:00 बजे तक।

11 जून सुबह 5:15 सेे 11:00 बजेे तक।

12 जून को सुबह 7:30 से 9:00 बजे तक।

13 जून को सुबह 5:15 से 11:00 बजे तक।