Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग...

उत्तराखण्ड में अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…..

251
SHARE

उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 22 व 23 फरवरी को ओलावृष्टि व तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक आज व कल गढ़वाल के अलावा कुमाऊं के के बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। कुमाऊं मण्डल के अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने और अंधड का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है। 25 फरवरी को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है।