Home उत्तराखंड देखें वीडियो- जब सीएम धामी ने नरेन्द्र सिंह नेगी के साथ गाया...

देखें वीडियो- जब सीएम धामी ने नरेन्द्र सिंह नेगी के साथ गाया बेडू पाको बारामासा…

636
SHARE

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेडू पाको बारामासा, नारैणा काफल पाको चैता मेरी छैला.. गीत गाकर लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी व प्रीतम भरतवाण के साथ सुर में सुर मिलाए। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ओहो रेडियो द्वारा आयोजित उमंगोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह गाना गाया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करते हुए कहा कि समाज हित में कार्य करने वाले लोग समाज को जोड़ने का भी कार्य करते हैं। उन्होंने अपनी लोक संस्कृति एवं लोक कला को बढ़ावा देने वालों के प्रयासों की भी सराहना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज का दिन हम सब के लिये खास दिन है। राज्य निर्माण आन्दोलन को उन्होंने बचपन में करीब से देखा है। लाठी डंडा एवं गोली का सामना कर हमारे लोगों ने राज्य निर्माण की राह बनायी है।